मीरा रोड स्थित काशी मीरा में 10 लाख रु. का गुटखा जब्त
मीरा रोड : मीरा रोड स्थित काशी मीरा पुलिस ने गुटखा से भरा टेम्पो पकड़ा है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है। काशी मीरा पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम में फोन के जरिये खबर मिली कि गुजरात के सूरत से गुटखा से भरा टेम्पो मुम्बई की तरफ आ रहा है। ऐसे में काशी मीरा पुलिस ने जाल बिछाकर गुटखा से भरा टेम्पो पकड़कर ड्राइवर और टेम्पो को हिरासत में ले लिया है। काशी मीरा पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।