पालघर : नौसैनिक हत्याकांड मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
पालघर : बीते दिनों में तीब्र राजनीतिक चर्चा का बिषय बन चुकी चेन्नई से एक नौसैनिक के अपहरण और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा पालघर पुलिस ने किया है। पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने बीते बुधवार को पत्रकार परिषद में पत्रकारों को बताया कि पुलिस की जांच में नौसैनिक के अपहरण के बाद उसे जिंदा जलाने का दावा फर्जी पाया गया है। शिंदे ने कहा कि नौसैनिक सूरज कुमार दुबे ने लाखों रुपये का कर्ज ले रखा था और पैसों को वापस नही कर पा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच में पाया गया कि सूरज कुमार दुबे ने तलासरी के एक पेट्रोल पंप पर जाकर खुद 300 रुपये का डीजल खरीदा था।शिंदे ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में कई ऐसे तथ्य पाये गए, जिससे साफ हुआ कि सूरज कुमार दुबे ने कर्ज के दबाब को कम करने के लिये खुद को आग लगा ली और वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई । बतादे कि बीते 5 फरवरी को नौसैनिक सूरज कुमार दुबे तलासरी के वेवजी स्थित जंगलो में गंभीर रूप से झुलसे हुये पाए गए थे। पुलिस की पूछताछ में नौसैनिक सूरज कुमार दुबे ने आरोप लगाया था कि बदमाशों ने उनका चेन्नई से अपहरण कर लिया था और उनसे दस लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर बदमाशों ने उन्हें पालघर के वेवजी इलाके में लाकर जिंदा जला दिया था। नौसैनिक के अपहरण और हत्या के मामले की जांच के लिये सौ पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी।