तलवार के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल, मामला दर्ज.
कल्याण : भिसोल गांव में माघी गणपति के उत्सव में तलवार के साथ नाचते हुए शोबाजी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया तथा कल्याण ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भिसोल गांव में माघी गणेशोत्सव के दरम्यान विट्ठल कोंडीराम सुरोसी के घर पर चेतन सुरेश सुरोसी, रोहित विट्ठल सुरोसी तथा एक अन्य अवैध रूप से तलवार का खुलेआम प्रयोग कर रहे थे यही नहीं तलवार लेकर नाचते समय का फोटो भी फेसबुक के स्टेटस पर डाल रखा था, जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो इस मामले को ग्रामीण पुलिस ने संज्ञान में लिया तथा अवैध रूप से शस्त्र रखने के कानून के तहत शिकायत दर्ज की। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू वंजारी ने वीडियो की सत्यता को परखने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।