मनपा ने मास्क नहीं पहनने वालों से 1. 52 लाख रु. दंड वसूला
ठाणे : मनपा ने मास्क नहीं पहनने वाले 305 नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर 1 लाख 52 हजार 500 रुपए दंड वसूल किया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बगैर मास्क घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके लिए प्रभाग समिति स्तर पर दस्ते तैयार कर मनपा दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। 20 व 21 फरवरी को को दो दिनों में मास्क न लगाने वाले 305 लोगों में प्रत्येक से 500 रुपए दंड वसूल किया है।