पालघर : बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश

पालघर : कोरोना मामलों के बढते आकडों से बिगड़ते हालात के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाये जाने की शुरुआत कर दी है। पहले दंडात्मक राशि कम रखी गई थी जिसे अब बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मास्क पहनने से 80 प्रतिशत तक संक्रमण को रोका जा सकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये पालघर के जिलाधिकारी ने सभी नगरपरिषद,नगर पंचायतों और ग्रामपंचायतों को आदेशित किया है कि वह लापरवाही बरतने वाले लोगो पर जुर्माना लगाये। प्रदेश में मास्क न पहनने का नतीजा है कि कोरोना फिर से सक्रिय हुआ है। बोईसर ग्रामपंचायत ने भी मास्क न लगाने वालो के विरुद्ध शनिवार से करवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगो पर जुर्माना लगाया जा रहा है। दरअसल कोरोना अतिसूक्ष्म बूंद के साथ वातावरण में आता है और फिर स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है। इससे बचाव के लिए मास्क सबसे ज्यादा कारगर उपाय है। नियमित मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर संक्रमण से पूर्णत: बचाव संभव है। ग्रामविकास अधिकारी बोईसर कमलेश संखे का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में कोरोना काल मे जारी नियमों को तोड़ने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.