मुंबई : नियमों का उल्लंघन करने पर महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुंबई : पवई क्षेत्र निवासी एक महिला के खिलाफ निषिद्ध क्षेत्र में होने के बावजूद शहर छोड़ने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुंबई और महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर कोरोनावायरस मामलों की संख्या तेज दर से बढ़ रही है, इसलिए बीएमसी ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है। महिला के खिलाफ सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिरामन महांगड़े की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला जिस इमारत में रहती थी वहां एक व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद, पूरे तल को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.