मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकालने वालों पर मामला दर्ज

विरार : स्थानीय पुलिस ने बुधवार को मनपा मुख्यालय पर निकाले गए ‘हंडी कलसी ‘ मोर्चा मामले में प्रहार जनशक्ति पक्ष के हितेश जाधव ,जतिन वालकर,राजेंद्र घरत , दुष्यंत पाटील ,अशोक म्हात्रे, विलाल शेख ,सुहाना सादाब अंसारी , रश्मि रूपेश परब , सुप्रिया विरकर, अमरजीत कौर के खिलाफ नियम विरुद्ध मोर्चा निकालने पर मामला दर्ज किया है। बता दें कि पानी की किल्लत से नाराज उक्त संगठन ने हंडी कलसी मोर्चा निकाला था। मनपा मुख्यालय पर निकाले गए मोर्चे में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और स्थानीय रहिवासी काफी संख्या में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.