विरार : एक बंद दुकान का ग्रिल तोड़कर ले उड़े लाखो रुपये नकदी

विरार : शहर के पूर्व क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा एक बंद दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये नकदी व अन्य सामग्री चोरी कर फरार हो गए है। चोरी की शिकायत विरार पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, केसराम चौधरी (30),एच. डी. रेसीडेंसी विरार पश्चिम में रहता है। बताया गया है कि,13 फरवरी रात्रि 10 ; 30 बजे व 14 फरवरी सुबह 7 बजे के दरम्यान अज्ञात चोर द्वारा विरार पूर्व नारंगी गणेश मंदिर के पास केसराम की बंद दुकान (नाकोड़ा सुपर बाजार ) की लोहे की ग्रिल तोड़कर काउंटर से नकदी व मोबाईल चोरी कर फरार हो गए। केसराम ने उक्त घटना की शिकायत विरार पुलिस थाने में दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि, अज्ञात चोर ने 2 लाख रुपये नकदी व 8990 रुपये का मोबाइल चोरी की है। कुलमिलाकर चोर ने 2,08,990 रुपये की चोरी की है। फ़िलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.