वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नालासोपारा से शातिर चैन स्नैचर व धोखाधड़ी करना वाला आरोपी गिरफ्तार
विरार : मीरा – भाईन्दर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नालासोपारा पश्चिम स्थित क्राईम ब्रांच जोन 02 की टीम को हाथ लगी बड़ी कामियाबी,टीम ने एक शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके निशानदेही पर लाखों रुपये कीमत की आभूषण जप्त की है और पूछताछ में क्षेत्र में चार स्नैचिंग और एक ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। ज्ञात हो कि, अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नवंबर में 64 वर्षीय महिला अपने पति के साथ बिल्डिंग के बाहर टहल रही थी,तभी दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के गले से 1 लाख 5 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया था,जिसकी शिकायत अर्नाला पुलिस स्टेशन में की गयी थी। पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध शाखा के डी.सी.पी विजयकांत सागर व जोन 02 के डी.सी.पी संजयकुमार पाटील के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट वसई 02 के ए.पी.आई संतोष गुर्जर,सुहाष कांबली, वेदपाठक,शरद पाटील,मंगेश चव्हाण, रमेश भोशले, संजय नावले, विकास यादव,रमेश अलदर,अमोल तटकरे,प्रशांत पाटील और अमूल कोरे आदि की टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे व कौशलपूर्ण जाँच पड़ताल और गुप्त सूचना के आधार पर एक शातिर चैन स्नैचर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हैदर जब्बार जाफरी (40) ,वार्सिद शिवाजी नगर का रहने वाला बताया।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लाखों रुपये कीमत की आभूषण बरामद किया। यही नही चेन स्नैचर अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र,वसई पुलिस स्टेशन व नालासोपारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चार चैन स्नैचिंग और ठगी करने की बात कबूली है।पुलिस टीम ने आरोपी से जप्त आभूषण की कीमत कुल 3 लाख से अधिक आंकी गयी है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ कलम 392,420,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है