पालघर जिले के तारापुर में औषधि उत्पादन इकाई में आग लगने से दो कर्मी झुलस

पालघर : पालघर जिले के तारापुर में औषधि उत्पादन इकाई में आग लगने से दो कर्मी झुलस गए। एक दमकल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि, तारापुर के बोइसार इलाके में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) में स्थित औषधि इकाई में शनिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई। एमआईडीसी बोइसार दमकल केन्द्र के एक अधिकारी ने कहा कि, दो कर्मी आग की चपेट में आ गए। उनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि दूसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि, घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं और दो घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.