पालघर : सड़क दुर्घटना में एक ने गवाई जान

पालघर : जिले के बोईसर पुलिस थानांतर्गत एक 32 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने वाहन चालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार,लक्ष्मण नारायण तरनेराव पुलाकला (32),बेटेगांव बोईसर इलाके में रहता था।बताया गया है कि,13 फरवरी को सुबह 10 बजे के आसपास लक्ष्मण बिना नम्बर के मोटरसाइकिल एमआईडीसी – बोईसर की और बोईसर की तरफ नवापुर बोईसर रोड से जा रहा था,जैसे ही जे.एस डब्लू कंपनी मेनगेट के पास पहुंचा,तभी एम.पी महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट मोटर ट्रक क्र.एमएच 04 – डीडी 0759 चालक द्वारा तेज गति से नवापुर से बोईसर की तरफ जा रहा था,उसी वक्त आगे जा रही उक्त मोटरसाइकिल को कट मारने की चक्कर मे दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में लक्ष्मण गंभीर रूप से जख्मी होने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने वाहन चालक पर कलम 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.