विरार शहर के पूर्व क्षेत्र में मामा ने भांजी के साथ किया दुष्कर्म ,मामला दर्ज

विरार : शहर के पूर्व क्षेत्र में रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है जहां नाबालिक भांजी के साथ मामा द्वारा ही अपरहण कर दुष्कर्म किया गया। फ़िलहाल, विरार पुलिस थाने ने पीड़िता के परिवार की शिकायत पर दुष्कर्म आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना 13 फरवरी रात्रि 8 से व 14 सुबह 9 बजे के बीच घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार,11 वर्षीय नाबालिक लड़की वसई तालुका में अपने परिजन के साथ रहती है। बताया गया है कि, 26 वर्षीय मामा ने भांजी के मुंह पर चिपकाने वाला पदार्थ व हाथ पैर बांधकर व अपरहण कर एक क्षेत्र में ले जाकर खाली जगह पर इच्छा विरुद्ध कई बार जबरन दुष्कर्म किया। यहां तक मामा भांजी को धमकी देते हुए कहा कि,उक्त घटना के बारे में किसी को बताएगी तो जान से मार दूंगा। हालांकि, पीड़िता लड़की ने उक्त घटना क्रम के बारे अपनी माँ को बताई,जिसके बाद माँ ने संबंधित मामले की शिकायत विरार पुलिस थाने में की। पुलिस के मुताबिक,पीड़िता लड़की की मां की शिकायत पर 26 वर्षीय आरोपी मामा के ऊपर कलम 376 (अ) (ब) ,376 (2) (फ़) (एन),363,506 व पोस्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। आगे की तहकीकात एपीआई परदेशी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.