संतोष भुवन रिक्शा चालक-मालक संघटना द्वारा आयोजित लिट्टी-चोखा कार्यक्रम में दिखी सामाजिक एकता की झलक
नालासोपारा : संतोष भुवन रिक्शा चालक-मालक संघटना द्वारा सोमवार 15 फरवरी को स्नेह मिलन व लिट्टी- चोखा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें स्थानीय रहिवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सामाजिक एकता एवं सद्भावना की अद्भुत झलक देखने को मिला। बीजेपी वसई-विरार के जिला उपाध्यक्ष एवं शक्ति जनहित मंच के अध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।