वसई और भाईंदर को जोड़ने वाले पश्चिम रेलवे के नायगांव खाड़ी पुल से जहाज टकराया
नालासोपारा : शुक्रवार आधी रात को वसई और भाईंदर को जोड़ने वाले पश्चिम रेलवे के नायगांव खाड़ी पर बालू ले जा रहे एक ड्रेजर (छोटी जहाज) ने रेलवे ब्रिज को टक्कर मार दी। टक्कर में पुल के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान ड्रेजर अपना संतुलन खो बैठा और डूब गया। मानिकपुर पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया। पुलिस ने पुल को नुकसान पहुंचाने के लिए जहाज के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस ने तुलसी महातो (46) और शिवचरण महातो (36) को गिरफ्तार किया है।