विरार स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र के फुलपाड़ा इलाके में इमारत से गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत
विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र के फुलपाड़ा इलाके में बिल्डिंग से गिरने से एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के फुलपाड़ा का रहनेवाला सुरेश वाघेला (55) नामक अधेड़ व्यक्ति की शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के आसपास तीसरा मंजिला से गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शराब के नशे में था और तंबाकू थूकने के चक्कर मे बिल्डिंग से नीचे गिर गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।