एनसीबी ने ड्रग विक्रेता को हिरासत में लिया
मुंबई : एक अजीब मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जब एक ड्रग पेडलर के घर पर दबिश दी तो वहां उसकी शादी की तैयारी हो रही थी। दूल्हे यानी आरोपी की हल्दी रस्म अदायगी की जा रही थी, लेकिन एनसीबी ने उस ड्रग पेडलर को उसी अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ ले गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात एनसीबी की टीम जब ड्रग पेडलर इब्राहिम शेख के घर पहुंची तो उसकी हल्दी की रस्म चल रही थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 15 फरवरी तक कोर्ट ने एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। गोवंडी का रहने वाला इब्राहिम शादी कर रहा है, इस बात की खबर एनसीबी को मिली थी। कहीं वह भाग न जाए इसीलिए एनसीबी की टीम ने उसे उसके शादी के कार्यक्रम के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। जब एनसीबी ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके शरीर पर हल्दी और हाथों में मेहंदी लगी थी। उसे उसी अवस्था में ही एनसीबी अपने सेल तक ले आई औऱ उससे पूछताछ की। एनसीबी ने इससे पहले कुख्यात ड्रग तस्कर बबलू पटरी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से हिमाचल प्रदेश के एक कारखाने में तैयार किए गए 20 किलो कोडीन सिरप, 56 ग्राम एमडी और 450 ग्राम गांजा जप्त किया गया था। ड्रग्स की डिलीवरी मुंबई में की जानी थी। इन मादक पदार्थों की डिलीवरी मुंबई में होनी थी, लेकिन उसके पहले ही उसे एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। पटरी के गिरफ्तार होने के बाद सभी ड्रग पेडलर्स भूमिगत हो गए हैं ।