टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियागिता में महाकाल वारियर्स ने मारी बाजी

नालासोपारा : शक्ति जनहित मंच के तत्वाधान में ‘टेनिस बाल ओवर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता’ ‘महाकाल चषक-2021’ का आयोजन रविवार 07 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता अलग-अलग क्षेत्रों सायन, थाने, कोपरखैराने, वसई, विरार, नालासोपारा और सातारा से कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। ए और बी ग्रुप के माध्यम से टोटल पांच राउंड खेले गये मैच में फाइनल के लिए महाकाल वॉरियर्स और कारगिल-11 आमने-सामने मैदान में उतरे। जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए महाकाल वॉरियर्स ने कारगिल-11 को 2 रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। हालांकि कारगिल-11 का भी प्रदर्शन शानदार रहा। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब विकास दुबे काजू को एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब जय विश्वकर्मा को और अभिषेक पाण्डेय को मैन आॅफ द\सिरीज दिया गया। शक्ति जनहित मंच के अध्यक्ष एवं बीजेपी वसई-विरार जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.