मीरा-भाईंदर में 11 फरवरी को जलापूर्ति बंद
भाईंदर : मीरा-भाईंदर में गुरूवार ,11 फरवरी को जलापूर्ति नहीं होगी। यहां 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। मीरा भाईंदर मनपा ने इस संबंध में जानकारी दी है। मनपा के जल विभाग के अनुसार, 10 फरवरी को रात में 12 बजे से लेकर अगले दिन यानी 11 फरवरी की रात 12 बजे तक पानी नहीं आएगा।जल आपूर्ति योजना के तहत, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल की तरफ से जाम्भूल स्थित बारवी जल शोधन केंद्र में पानी की पाइप लाइन के मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से पानी की आपूर्ती बाधित रहेगी। हालांकि, एसटीईएम की तरफ से पानी की आपूर्ति जारी रहेगी। मनपा प्रशासन ने पानी की खपत को कम करने की अपील की है। एमआईडीसी और एसटीईएम जल आपूर्ति प्राधिकरण संयुक्त रूप से इस शहर में पानी की आपूर्ति करते हैं।