चेन्नई एयरपोर्ट से 30 जनवरी को अगवा किए गए नौसैनिक को महाराष्ट्र के पालघर में जिंदा जलाया

पालघर : चेन्नई एयरपोर्ट से 30 जनवरी को अगवा किए गए नौसैनिक को अपराधियों ने फिरौती नहीं मिलने पर महाराष्ट्र के पालघर में जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से जले नौसैनिक की शुक्रवार को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अपहर्ताओं की तलाश जारी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवादकर ने बताया कि नौसैनिक सूरज कुमार दूबे झारखंड के डालटेनगंज के रहने वाले थे। दूबे कोयंबटूर के पास आइएनएस अग्रणी पर तैनात थे।
नवादकर ने बताया कि मरने से पहले दूबे ने पूरी घटना के बारे में बताया था। दूबे ने बताया कि छुट्टी खत्म होने के बाद उन्होंने 30 जनवरी को सुबह रांची से चेन्नई की उड़ान पकड़ी थी। चेन्नई एयरपोर्ट के बाहर रात नौ बजे तीन लोगों ने हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया। उन्हें तीन दिनों तक चेन्नई में रखा गया। अपहर्ता उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे।
पुलिस के मुताबिक अपहर्ताओं ने दूबे को चेन्नई से लाकर पालघर के तलसारी इलाके में रखा था। उनसे बार-बार 10 लाख रुपये की मांग की जाती रही। लेकिन उन्होंने जब फिरौती देने से मना किया तो शुक्रवार सुबह अपहर्ताओं ने उन्हें घोलवाड़ के पास जंगल में हाथ-पैर बांध कर उन्हें जिंदा जला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.