महाराष्ट्र : ठाणे जिले के अम्बिवली उप नगर में भीड़ ने हमला कर चेन झपटमार को छुड़ाया

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अम्बिवली उप नगर में एक भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और चेन झपटमार को छुड़ा लिया। इस घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा भायंदर वसई विरार कमिनश्नरी की अपराध शाखा का एक दल, चेन झपटने वाले एक बदमाश को पकड़ने ईरानी पाड़ा क्षेत्र गया था और आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस कर्मी दो जीप में लौट रहे थे। अधिकारी ने कहा कि एक रेलवे क्रॉसिंग पर जब जीप रुकी तब महिलाओं समेत स्थानीय लोगों की भीड़ पुलिस पर लोहे की छड़ें और डंडे लेकर टूट पड़ी। एक जीप वहां से निकलने में कामयाब रही लेकिन दूसरी जीप को भीड़ ने घेर लिया और आरोपी को बाहर निकाल कर ले गए। अधिकारी ने कहा कि घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि खड़कपाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.