भिवंडी के मुख्य बाजार मंडई स्थित भाजी मार्केट के पीछे जमा कचरे में लगी भीषण आग

भिवंडी : भिवंडी के मुख्य बाजार मंडई स्थित भाजी मार्केट के पीछे खाली मैदान में जमा किए गए कचरे में भीषण आग लगने से चारों तरफ जहरीला काला धुआं फैल गया। जिससे बाजार में सामान की खरीदी करने आए लोग और आसपास की बस्ती में रहने वाले लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी हो रही थी। इस परिसर में काला धुआं इस प्रकार वातावरण में छा गया था कि आग कहां लगी है, इसका सही अनुमान लगा पाना कठिन था। धुएं से लोगों को सांस लेना हुआ मुश्किलसूत्रों द्वारा जब आग लगने की जगह की जानकारी मिली तब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने में सफलता पाई उसके पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.