नालासोपारा संतोष भुवन में भाजपा का झंडा हुआ और बुलंद

नये जनसंपर्क कार्यालय का हुआ उद्घाटन, जयप्रकाश ठाकुर और राजन नाईक रहे मुख्य अतिथि

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी, शक्ति जनहित मंच और लशाबीर मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ हल्दी कुमकुम समारोह

नालासोपारा। सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के संतोष भुवन, पेट्रोल पंप के पीछे स्थित वार्ड क्रमांक 67 में नये जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन गुरूवार 4 फरवरी को भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वसई-विरार जिला चुनाव प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर के हाथों फीता काटकर किया गया, इनके साथ ही भाजपा के वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाईक ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।
उद्घाटन के दौरान भाजपा के वसई विरार जिला उपाध्यक्ष एवं 67 वार्ड के नगरसेवक उम्मीदवार गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) ने हर हाल में वार्ड की सभी समस्याओं से निजात दिलाने एवं वार्ड का विकास करने का संकल्प लिया। श्री संजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह नया कार्यालय मॉडर्न व्यवस्थाओं से सुसज्जित हैं। कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग हॉल, डिजिटल कामकाज की व्यवस्था और लेटेस्ट कम्प्यूटर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। यहां से जनता के किसी भी समस्या पर जल्द से जल्द तीव्र गति से सम्बन्धित विभाग के सक्षम अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाई करने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यालय उद‌्घाटन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी, शक्ति जनहित मंच और जय लशाबीर मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया जहां भारी मात्रा में पार्टी एवं संस्था की महिला कार्यकर्ता व स्थानीय रहिवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी स्थानीय नागरिकों ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी और गंगेश्वर श्रीवास्तव (संजू भईया) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया और यह वादा भी किया कि हम अपने स्थानीय उम्मीदवार और अपने सहयोगी जो हमेशा हम सभी रहिवासियों के सुख-दुख में खड़ा रहता है, ऐसे उम्मीदवार को हम जितायेंगे। भारी संख्या में युवा, महिलायें और वरिष्ठ नागरिकों ने श्री संजू का साथ देने का वादा किया।
इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 67 के रहिवासियों ने कहा कि विगत कई सालों से विपक्षी पार्टीयों के नगरसेवक सिर्फ सत्ता की मलाई काटने में ही व्यस्त रहते हैं, लेकिन इस बार बदलाव होगा। श्री संजू जी पहले से ही वार्ड में काफी सामाजिक कार्य कर चुके हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक अड़चनों के चलते जैसा चाहते हैं वैसा काम नहीं हो पाता, इसलिए इस बार वार्ड के संपूर्ण विकास के लिए संजू जी के हाथों को मजबूत करना जरूरी है।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाइक, जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) और मनोज बारोट, जे.पी. सिंह, उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप यादव, भाजपा नेता अजीत अस्थाना, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा वसई विरार उपाध्यक्ष रामजतन गुप्ता, उ.भा.मो. वसई पुर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, समाजसेवी नागेन्द्र तिवारी, पवन तिवारी, नागेन्द्र मिश्रा, विकास मिश्रा, बाबा राय, बाबू यादव, राज शर्मा, नन्हे दुबे, बृजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवक नंदू किणी, भाजपा के ६७ वार्ड अध्यक्ष सचिन पांडेय, जनसेवा संस्था के अध्यक्ष राजेश पाटील, रवि पाटील, जितेन्द्र पाटील, अच्छेलाल शर्मा, अशोक सिंह, जयप्रकाश पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, रूपेश किणी, मनोज पाण्डेय, निन्यानंद पाण्डेय, कुमार वर्मा सहित भारी मात्रा में शक्ति जनहित मंच संस्था एवं भाजपा के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.