सामना संपादकीय पर भड़के बीजेपी विधायक राम कदम

शरजील पर तुरंत कार्रवाई करो वरना वो आपका दामाद साबित होगा: बीजेपी नेता रामकदम

मुंबई : शरजील उस्मानी के मुद्दे पर बीजेपी और शिवसेना नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा गया है। सामना ने लिखा है कि शरजील पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी योगी सरकार की भी है। इस बात पर जवाब देते हुए बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कहा है, ‘शरजील पर तुरंत कार्रवाई की जाए वरना, वह महाराष्ट्र सरकार का दामाद साबित होगा’।
कदम ने ट्वीट कर लिखा है कि आखिरकार 5 दिन बाद शिवसेना के सामना को हिंदुओं की याद आ ही गई। जरूर (Sonia Gandhi) सोनिया गांधी या शरद पवार जी ने कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी होगी। अब वाकई कार्रवाई की जाएगी या फिर से तांडव की तरह हिंदू विरोधियों को बचाने का प्रयास या नौटंकी होगी। या आतंकी शरजील को हमारे किसानों के साथ जोड़ा जाएगा? कदम ने लिखा है की देवेंद्र फडणवीस जी का हिंदू धर्म के लिए आवाज उठाना और योगी आदित्यनाथ जी का हिंदू विरोधियों पर तुरंत कार्रवाई करना। आपके पेट में इसी बात का दर्द है?
योगी सरकार पर तंज कसते हुए सामना ने लिखा है कि महाराष्ट्र की पुलिस अलीगढ़ जाकर इस शरजील की धरपकड़ करेगी ही। लेकिन हिंदुत्वविरोधी गतिविधियों की फैक्ट्री उत्तर में है और वहां तैयार हुआ माल देशभर में जाता रहता है। थोड़ी-सी जिम्मेदारी योगी राज्य की भी है। उस भाग कर छिपे शरजील को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले करने की जिम्मेदारी उनकी है ।
सामना ने लिखा है कि श्री फडणवीस का कहना है कि शरजील को पकड़कर महाराष्ट्र में लाओ। शाबाश देंवेद्र जी! आपने सरकार के ‘मन की बात’ व्यक्त कर दी। शरजील नामक बकरे को घसीटकर यहां लाकर उस पर कठोर कार्रवाई करने की इच्छा सबकी है लेकिन इतना हाय-तोबा मचाने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान इतने दिनों से सड़कों पर पड़े हुए हैं। वे सारे किसान हिंदू ही हैं। उन हिंदू और सिख किसानों को सम्मान से घर वापस कब भेजोगे, यह बताओ। उनका पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। उनके सामने कीलें बिछा दी गईं। इसे समस्त हिंदू किसानों का सम्मान कहा जाय क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published.