विरार पुलिस की अवैध रेती पर कार्रवाई, 4 लोगो पर मामला दर्ज
विरार : विरार पुलिस ने अवैध रेती मामले में कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो वाहन,रेती सहित 4 लोगो पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 41 लाख से अधिक माल जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार,विरार पुलिस ने 3 फरवरी को मौजे पारोल गांव नाका स्थित से डंफर क्र.एमएच 05 -डी.के 8329 व डंफर क्र. एमएच 04 -जे.के 3388 गाड़ी से अवैध रेती जप्त की है। पुलिस ने बताया कि,गौणखनिज रेती माल भरके व शासन द्वारा किसी भी प्रकार का परमिशन न होते हुए भी रेती चोरी कर परिवहन करते मिले। गाड़ी से 12 ब्रास अवैध रेती (कीमत – 1,18,800 रुपये ) का माल जप्त की गई है। इस मामले में आरोपी चालक राहुल रमेश मानकर,मोटर डंफर क्र.क्र.एमएच 05 -डी.के 8329 के मालिक,चालक मारुति सखाराम देवारे व मोटर डंफर डंफर क्र. एमएच 04 -जे.के 3388 के मालिक के ऊपर कलम 379,34 के तहत केस दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई पुलिस में कुलमिलाकर 41,18,800 रुपये का माल बरामद किया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।