पालघर : चारोटी टोलनाका के समीप मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बस का ब्रेक फेल,कंटेनर को टक्कर 15 घायल
पालघर : एक ट्रेवल्स बस के ब्रेक फेल होने के कारण चारोटी टोलनाका के समीप मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर दुर्घटना हुई है। बस ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी इस हादसे में बस के 15 यात्री घायल हो गए और बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का इलाज कासा के उप-जिला अस्पताल में चल रहा है। बस में कुल 25 यात्री यात्रा कर रहे थे। जैसे ही ड्राइवर ने देखा कि, उसके बस का ब्रेक फेल हो गया है,तो उसने सड़क के किनारे खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी।यह घटना सुबह 4 बजे मुंबई से गुजरात जाने वाली एक ट्रेवल्स बस के साथ हुई । सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।