विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक जख्मी
विरार : विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत,जबकिं एक जख्मी होने की घटना सामने आई है। पुलिस वाहन चालक मृतक के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार, दानिश कासीम शेख,निवासी- विकासपाडा,तलासरी क्षेत्र में रहता था।बताया गया है कि,1 फरवरी को दानिश ट्रक क्र. जी.जे 15/ए.व्ही 4556 से तेज रफ्तार व सड़क नियमों की अनदेखी करते हुए जा रहा था,जैसे ही खानीवड़े टोलनाका के 200 मीटर की दूरी स्थित पहुंचा, तभी टोल लेने के लिए लाइन में खड़ी ट्रक क्र. एन.एल 01/एसी 7458 को पीछे से जोरदार ठोकर मारा। इस हादसे में ट्रक क्लीनर जख्मी हो गया,जबकि चालक दानिश की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक चालक मृतक दानिश के ऊपर कलम 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।