संजय राउत के बाद अब मंत्री विश्वजीत कदम की पत्नी को ED का नोटिस, भोसले की प्रॉपर्टी से संबंधित सवालों का जवाब चाहती है ईडी

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम की पत्नी स्वप्नाली कदम को नोटिस भेजकर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके पहले ईडी ने पीएमसी बैंक घोटाला  मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह तकरीबन 11:30 बजे स्वप्नाली कदम को ईडी कार्यालय में आने के लिए कहा गया था। हालांकि इस मामले पर विश्वजीत कदम ने बताया है कि उन्हें ईडी के नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
स्वप्नली कदम पुणे के बिल्डर अविनाश भोसले की बेटी हैं। आपको बता दें कि अविनाश भोसले से ईडी फेमा कानून के तहत पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी मसले में ईडी स्वप्नाली से भी पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने अब तक शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन अब ईडी का शिकंजा कांग्रेस के नेताओं पर भी करता हुआ नजर आ रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अविनाश भोसले से 27 नवंबर 2020 को तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ फेमा कानून के अंतर्गत की गई थी। इसके पहले आयकर विभाग ने भी अविनाश भोंसले के घर छापा मारा था। भोंसले के पुणे और मुंबई स्थित 23 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड मारी थी। ईडी ने इसके पहले एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.