शक्ति जनहित मंच के साथ भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता को समर्पित किया ७२वें गणतंत्र दिवस का जश्न

संस्था के अध्यक्ष एवं बीजेपी वसई विरार के जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव संजू ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर संभव मदद का दिये आश्वासन।

नालासोपारा। भारतीय संविधान का सबसे बड़ा पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ देश भर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘शक्ति जनहित मंच’ द्वारा नालासोपारा पुर्व के संतोष भवन मंसूरी अपार्टमेंट स्थित संस्था कार्यालय पर ध्वजारोहण के साथ ही संस्था के अध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) ने क्षेत्र के महाराणा प्रताप स्कूल, श्री गणेश वेल्फेयर सोसायटी ओमनगर भक्तिधाम, मालेश्वर चॉल, पुर्वांचल रिक्शा चालक मालक संघटना भक्तिधाम नाका, बावशेत पड़ा संस्था एवं बीजेपी कार्यालय, लशबीर नगर स्थित संस्था और बीजेपी कार्यालय, धनंजय प्लॉट इत्यादि इन सभी जगहों पर स्थानीय रहिवासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

दिव्यांग को दिया गया व्हील चेयर
बीजेपी कार्यालय बावशेतपाड़ा में ध्वजारोहण के बाद ओम साई दत्त वेल्फेयर सोसायटी में रहने में वाले दिव्यांग संदीप रमेश साहनी को शक्ति जनहित संस्था के अध्यक्ष एवं बीजेपी वसई-विरार जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) ने व्हील चेयर प्रदान किया। इस दौरान भारी मात्रा संस्था के पदाधिकारी सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.