ठाणे : अपहृत किशोरी को सुरक्षित बचाया गया

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा से नवंबर 2020 में कथित रूप से अपहृत 17 साल की किशोरी को पुलिस ने राज्य के ही अहमद नगर जिले से सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि किशोरी का अपहरण करने वाले की पहचान सागर शेंदेफल (25) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की ईकाई-1 के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर किशोरी को बचाया गया। उन्होंने कहा, ‘मुंब्रा की एक किशोरी का 29 नवंबर, 2020 को अपहरण हो गया था। उसके माता-पिता की शिकायत के आधार पर भादंसं की धारा 363 (अपहरण) में मामला दर्ज किया गया था।’ पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि किशोरी एक ढाबे में रसोइए का काम कर रही थी। उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.