नालासोपारा : दो महीने पहले श्रमिक की मौत के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज
नालासोपारा : ठाणे जिले में एक मंदिर के उपर चढकर काम कर रहे एक श्रमिक की मौत के दो महीने बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें ठेका कंपनी का मालिक भी शामिल है । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । ठाणे पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि सभी चार लोगों के खिलाफ बुधवार को कोलेसवाड़ी पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है और मामले की जांच चल रही है।