जन्मदिन पर उपहार नहीं, एक संकल्प की कामना… -गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू)

प्यारे साथियों, सप्रेम नमस्कार,
18 जनवरी को मेरा जन्मदिन है, नि:संदेह अपना जन्मदिन अपने लिए, अपने चाहने वाले शुभचिंतकों व प्रियजनों के लिए खुशी की बात होती है। लेकिन मेरा यह जन्मदिन बीते कई सालों के जन्मदिन की तरह नहीं है इसलिए व्यक्तिगत तौर पर मुझे बहुत खुशी भी नही है। बीते साल 2020 में एक वायरस ने मानव जाती की जो दुर्दशा की है, करोड़ों लोग इससे पीड़ित हुए जिनमें से एक मैं भी था। लेकिन इस महामारी ने समाज को एक आईना भी दिखाया है। मानवता के कई चेहरे सामने भी आये तो कई चेहरे बेनकाब भी हुए। खैर, मुझे ना तो किसी की आलोचना करनी है और ना ही किसी की तारीफ। यदि ईश्वर ने हमें सक्षम बनाया है तो हम सबका फर्ज है कि हम किसी जरूरतमंद की मदद करें। कोरोना काल में प्रभावित लोगों के लिए जो भी सेवाकार्य अपना धर्म समझकर हमने किया उसके बदले में ईश्वर से यहीं प्रार्थना करता हूँ कि भविष्य में दुबारा किसी को ऐसी दु:खद परिस्थिति का सामना न करना पड़े। मेरे कई मित्र गणों ने मुझसे मेरे जन्मदिन समारोह अयोजन के बारे में मुझसे पूछा तो मेरा आप सभी से बस एक ही बात कहना है –
मेरी इस दुनिया में जो शोहरत है, वो मेरे चाहने वालों की बदौलत है।
हे प्रभू सब पर कृपा बरसाये रखना, मेरे पास करोड़ों दुवाओं की दौलत है।।
अंत में हमारी संस्था से जुड़े हुए सभी भाईयों, माताओं, बहनों एवं मेरे सभी चाहने वालों से, मेरे शुभचिंतकों से मेरा हाथ जोड़कर अनुरोध है कि कभी भी अपनी एकता को कमजोर ना होने दें। मेरे जन्मदिन पर आप लोग जो भी मुझे केक, गिफ्ट या अन्य कोई वस्तु भेंट करना चाहते हैं तो उसके बदले में किसी जरूरत मंद की मदद करें। आप सभी लोग ऐसे ही अपना साथ बनाये रखने और एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लें तो यह मेरे लिए अपने जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगा। धन्यवाद!

आप सभी के शुभ आशीर्वाद की आकांक्षा के साथ, आपका अपना

संस्था के संस्थापक / अध्यक्ष-गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू)

Leave a Reply

Your email address will not be published.