महाराष्ट्र : 27 जनवरी से शुरू होगी 5वीं से 8वीं की स्कूल- शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़
मुंबई : महाराष्ट्र में 27 जनवरी से 5वीं से 8वीं की स्कूल शुरू करने का निर्णय महाराष्ट्र सरकार ने लिया है। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने खुद इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री महोदयांनी राज्यातील शाळांमध्ये इ.५ वी ते ८ वीचे वर्ग सुरु करण्यासंदर्भात मंजुरी दिली आहे. येत्या २७ जानेवारीपासून कोरोनासंबंधित सगळी खबरदारी घेऊन हे वर्ग उघडले जातील. विद्यार्थ्यांच्या आरोग्य सुरक्षिततेत कुठलीही कसूर राहणार नाही, अशी खात्री पालकांना देते.
मुंबई, ठाणे और कुछ जिलों को छोड़ राज्य में 23 नवंबर से ही 9वीं से 12वीं की पाठशाला शुरू हो गई है। विद्यार्थियों का भी काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, ऐसे में शिक्षा विभाग ने अब 5वीं से 8वीं की क्लास भी शुरू करने का निर्णय लिया है। शिक्षा आयुक्त विशाल सोलंकी ने बताया कि पहले हम सभी जिलों में कोरोना की परिस्थिति का जायजा लेंगे और उसके बाद ही किस जिले में स्कूल खोलना है उस पर निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में 5वीं से 8वीं के 1,06,237 स्कूल है, जिसमें 78 लाख 47 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। 5वीं कक्षा में 19,98,966, 6ठीं कक्षा में 19,74,024, 7वीं कक्षा में 19,50,828 और 8वीं कक्षा में 19,23,182 विद्यार्थी है।
मनपा शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने बताया कि 16 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया था। उसके बाद 18 जनवरी से स्कूल और कॉलेज शुरू करने का प्रस्ताव आयुक्त के समक्ष रखा गया था, लेकिन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी से अगली सूचना तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।</p>
स्कूल बंद के इस निर्णय से मुंबई के प्राध्यापकों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुछ ही महीने बचे है, ऐसे में स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे? कब बच्चे प्रैक्टिकल करेंगे यह चिंता सता रही है।