वसई : वाकनपाड़ा इलाके में गाड़ी का कांच तोड़कर लाखों की चोरी
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत वाकनपाड़ा इलाके में खड़ी गाड़ी का कांच तोड़कर अज्ञात बदमाश बैग सहित लाखो रुपये चोरी कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पश्चिम निवासी अशोक पारसनाथ तिवारी (51) वाकनपाडा, एचपी गैस एजेंसी के अपनी कार खड़ी किए थे। उसी दरम्यान अज्ञात चोरों ने गाड़ी का कांच तोड़कर ड्राइवर सीट के बगल में रखा बैग लेकर फरार हो गए। अशोक ने अपनी शिकायत में वालीव पुलिस को बताया कि बैग में 1,25,500 रुपये थे। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।