34 लाख रुपये के कपड़ों की खेप गायब करने वाला गिरफ्तार
ठाणे : नवी मुंबई पुलिस ने 34 लाख रुपये के रेडिमेड कपड़ों की खेप कथित तौर पर चुराने के लिए एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक कोलकाता में 34,82,957 रुपये के रेडिमेड कपड़ों की खेप को ट्रक में लोड किया गया था। खेप लेकर ट्रक पिछले साल 24 दिसंबर को नवी मुंबई के कालंबोली के लिए निकला था। अधिकारी ने कहा कि यह खेप बंदरगाह से आगे कहीं भेजी जाने वाली थी, लेकिन ट्रक 30 दिसंबर तक गोदाम में नहीं पहुंचा। सामान की ढुलाई करवाने वाली कंपनी की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा ने मामले में जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद कालंबोली पुल के पास ट्रक ड्राइवर जितेंद्र सुरेंद्र राय (34) को गिरफ्तार कर लिया गया।