शक्ति जनहित मंच के पालघर जिला युवा अध्यक्ष राजेश शुक्ला को जन्मदिन पर मिली हजारों शुभचिंतकों की शुभकामनाएं
नालासोपारा। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था शक्ति जनहित मंच के पालघर जिला युवा अध्यक्ष एवं बीजेपी वसई विरार युवा मोर्चा के जिला सचिव राजेश शुक्ला का जन्मदिन रविवार 10 जनवरी को संस्था के संतोष भुवन स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर धूम-धाम से मनाया गया। भारी संख्या में उपस्थित पार्टी व संस्था कार्यकर्ताओं ने राजेश शुक्ला को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शक्ति जनहित मंच के अध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू), कार्याध्यक्ष रामजतन गुप्ता, बीजेपी वसई विरार के जिला उपाध्यक्ष मनोट बारोट, संस्था की महिला कार्याध्यक्ष सिम्पम सिंह, संतोष जाधव, सचिन यादव, संतोष यादव, रेखा श्रीवास्तव, रितू राय, नीशा यादव सहित पार्टी व संस्था के तमाम कार्यकर्ता व सदस्य मौजू रहे।