धूम-धाम से मनाया गया लशावीर मंदिर का स्थापना दिवस, सामाजिक विभूतियों का किया गया स्वागत
नालासोपारा। बुधवार 6 जनवरी को संतोष भुवन स्थित लशावीर मंदिर के वर्धापन दिवस पर शक्ति जनहित मंच के संस्थापक अध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) ने मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। क्षेत्र के स्थानीय रहिवासी राजेश पाटिल, नंदु किणी, बाबू पाटिल और रवि पाटिल ने गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू) को शाँल-श्रीफल और पुप्षगुच्छ देकर सम्मानित किया व जीत की अग्रिम शुभकामनाएंँ दी। इस दौरान उनके साथ शक्ति जनहित मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रामजतन गुप्ता, पालघर जिल्हा कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह, सलाहकार मनोज पाण्डेय और संस्था के तमाम पदाधिकारी और महिला-पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।