फेडरेशन ने रामगोपाल वर्मा पर लगाया बैन, 1.25 करोड़ रुपये बकाया नहीं चुकाने का आरोप
मुंबई। फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज ने एक बैठक कर निर्णय लिया है कि निमार्ता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ फेडरेशन की 32 यूनियनों में से किसी भी यूनियन का कोई भी सदस्य देश में कहीं भी वे शूटिंग करें भविष्य में इनके साथ काम नहीं करेगा। राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कलाकारों, टेक्नीशियनों और वर्करों का लगभग सवा करोड़ रुपये से ऊपर का बकाया नहीं दिया है। फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वर श्रीवास्तव (संजू भाई) के मुताबिक, ‘इस बाबत हम लोगों ने पहले ही लीगल नोटिस उन्हें भेजा हुआ है। मगर राम गोपाल वर्मा ने न तो टेक्नीशियनों या वर्करों का बकाया पैसा दिया गया और न ही हमारे पत्र का सटीक जवाब दिया।’ एफडब्लूआइसीई की ओर से राम गोपाल वर्मा को 17 सितंबर 2020 को पत्र लिखकर उन टेक्नीशियनों की पूरी सूची और बकाया राशि का विवरण उन्हें दिया गया था। इस बारे में कई अन्य बार भी राम गोपाल वर्मा को एफडब्लूआइसीई ने पत्रलिखा लेकिन उन्होंने पत्र को लेने से ही इनकार कर दिया। फेडरेशन का कहना है कि ‘हम चाहते थे कि राम गोपाल वर्मा गरीब टेक्नीशियनों, कलाकारों और वर्करों के बकाए राशि का भुगतान करें मगर राम गोपाल वर्मा ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जिसके बाद मजबूरी में उनके साथ भविष्य में काम नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस बारे में सभी प्रमुख यूनियनों को सूचित कर दिया गया है।’