भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने किया वसई-विरार का दौरा
वसई-विरार। रविवार 10 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. श्री विनोद तावड़े जी ने भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष श्री राजन नाईक के निवास स्थान पर पधारकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओ से चर्चा करने पहुंचे तथा चुनाव को लेकर स्थिति का जायजा लिया। इस बैठक में भाजपा वसई विरार के जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू), उ.भा.मो. जिला उपाध्यक्ष रामजतन गुप्ता, राम चौधरी, बृजेश त्रिपाठी, बाबू चौधरी, शशी पाटील व अन्य पार्टी प्रवक्ता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।