ठाणे : दुकान में आग लगने के बाद विस्फोट, सात घायल

ठाणे : ठाणे शहर में एक दुकान में गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद हुए धमाके में दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे वागले एस्टेट इलाके में ऑटो के कलपुर्जों की दुकान में आग लग गयी और इस आग ने पास के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आरडीएमसी का एक दल भी वहां पहुंचा । उन्होंने बताया कि जब आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, उसी वक्त सिलेंडर में धमाका हो गया , इस घटना में सात लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों में दो दमकलकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि आग से दुकान पूरी तरह खाक हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.