ठाणे : गैस सिलेंडर धमाका मामले में 3 गिरफ्तार
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में गैस सिलेंडर में हुए धमाके से संबंधित मामले में इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक और दो अन्य लोगों को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘जेई मेकैनिकल’ नामक इकाई में नौ दिसंबर को हुई दुर्घटना में तीन कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे। नरपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मलोजी शिंदे ने कहा, ‘मंगलवार को गिरफ्तार किये गए इन आरोपियों की पहचान मालिक पुरुषोत्तम अट्टरडे (48), मानव संसाधन प्रबंधक मुकेश शर्मा (36) और सुपरवाइजर मंगेश भोसले (30) के रूप में हुई है।