मुंबई : ईडी कार्यालय पर भाजपा का बैनर

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी को नोटिस मिलने के बाद शिवसैनिक आक्रामक

मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नोटिस मिलने के बाद शिवसैनिकों ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है।  शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय इमारत के बाहर भाजपा (BJP) का कार्यालय इंगित करने वाला बैनर लगाया है। पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत की पत्नी को मंगलवार को तलब किया है। जिसको लेकर सांसद संजय राउत ने पत्रकार परिषद  में अपनी भूमिका  स्पष्ट की है। उन्होंने ईडी के बहाने भाजपा को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया।  जिसके बाद ईडी दफ्तर को भाजपा का कार्यालय दर्शाने वाला बैनर लगा दिया गया। जिसे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.