लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
नालासोपारा : तुलिंज डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो राहगीरों से छिनैती करते थे। पुलिस ने उनके पास से लाखों का माल भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा भी किया है। आए दिन क्षेत्र में बढ़ रहे छिनैती , लूटपाट आदि घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुई पुलिस अधिकारी प्रशांत वांघुडे के मार्गदर्शन में तुलिंज के पुलिस निरीक्षक जयकुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में डिटेक्शन ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सन्देश पालांडे की टीम ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर मनवर मेहबूब शेख (19) एवं अमजद बफाशीर खान (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ की । जिसके बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए 6 मामलो का खुलासा किया। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के दौरान दोनों के पास से आभूषण, मोबाईल तथा 3 मोटरसाइकिल आदि समान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों बदमाशो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।