भिवंडी : दिन दहाड़े स्कूटी से 1 लाख 80 हजार रुपयों की चोरी

भिवंडी : बैंक ऑफ बड़ौदा से सुबह 1 लाख 80 हजार रुपये निकालकर 43 वर्षीय बृजल चुन्नीलाल हरिया बैंक से निकले थे। बैंक से निकलते ही बदमाश पीछे लग गए,डिक्की में पैसे रखते समय कोई केमिकल पाउडर उनके उपर गिराए वो समझ नहीं सके ,और वो अपनी स्कूटी द्वारा चल पड़े उनके साथ बदमाश भी पीछे पीछे चलते रहे,बृजल हरिया 10.50 बजे के समय केसरी साइजिंग कारखाना सुंदर बेनी कंपाउंड ,साक्रा देवी मंदिर के निकट ऑफिस में आए जहां उनकी साइजिंग में हरिया की बीम बनती है। इस दौरान उनकी पीठ में जलन और दर्द होने लगा। दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ जिसकारण वो घर जाने के लिए निकले और डिक्की खोले तो पैसा डिक्की से गायब था ।उक्त पूरी वारदात साइजिंग कारखाने के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है ।गाड़ी नंबर भी पुलिस को मिल चुका है ।इस संदर्भ में बृजलाल चुन्नीलाल हरिया ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार शहर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है लेकिन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के पास केवल यही एक जवाब है कि हम आरोपियों को तलाश कर रहे हैं ।पुलिस की नि्क्रिरयता के चलते शिकायत कर्ता बृजल हरिया काफी निराश हैं। पुलिस पर नि्क्रिरयता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सारे साक्ष्य उपलब्ध कराने के बावजूद हम जैसे व्यापारी व सम्मानित लोगों की पुलिस नहीं सुन रही है और न ही कोई कार्रवाई कर रही है तो आम जनता का इस शहर में क्या होगा, कैसे न्याय मिलना संभव होगा ? उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक अनिल जयसिंह पाटील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.