मीरा भायंदर से पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेफेड्रोन के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

ठाणे : ठाणे जिले के मीरा भायंदर से पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेफेड्रोन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जाती है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने सोमवार शाम को दहिसर टोल नाका के पास स्कूटर से जा रहे दोनों संदिग्धों को रोका। पुलिस के प्रवक्ता तुकाराम तटकर ने बताया कि उनके पास से करीब 350 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की उम्र 19 वर्ष और 20 वर्ष है। दोनों मुंबई से सटे सांताक्रूज के निवासी हैं। आरोपियों को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने ये मादक पदार्थ कहां से लिया और किसे बेचने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.