वसई : खैर पाड़ा इलाके में व्यक्ति ने की आत्महत्या
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत खैर पाड़ा इलाके में एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने दारू के नशे में खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के खैरपाड़ा स्थित गोविंद चाल निवासी संजीव भूपेंद्र झा (37) ने दारू के नशे में खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुँची वालीव पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।