ठाणे : कल्याण इलाके में सब्जी विक्रेता की पत्नी ने खुदकुशी की
ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण इलाके में 28 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। सब्जी बेचने वाले उसके पति की बिक्री कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कम हो गई थी और वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था, जिस वजह से महिला तनाव में थी। कोलसेवाडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 12 दिसंबर को फंदा लगाकर कर खुदकुशी कर ली और उसके 35 वर्षीय पति ने पुलिस को बताया कि कर्ज की अदायगी को लेकर वह तनाव में थी। अधिकारी ने बताया, ‘हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रहे हैं। ‘.