नालासोपारा : संतोष भुवन इलाके में आपसी झगड़े में एक की मौत
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत संतोष भुवन इलाके में आपस मे झगड़ा कर रहे लोगो को समझाने गए शख्स की मारामारी के दौरान मौत हो गई। इस दौरान दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के सन्तोष भुवन के यादव नगर इलाके में शाम 5 बजे के आसपास कुछ लोग आपस मे झगड़ा कर रहे थे। इतना ही नही आपस ने एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालिया भी दे रहे थे। सभी लोग शराब के नशे में थे। आवाज सुनकर पास के रहने वाले शामा यादव मौके पर पहुचकर उनको समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन झगड़ा कर रहे लोगो ने उल्टा शामा यादव के पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले को देख टेनी यादव और रवि राजपूत भी मौके पर पहुँच गए।