मुंबई : हंगामे और नारेबाजी के साथ शुरू हुआ महाराष्ट्र में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
मुंबई : महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार को हंगामे और नारेबाजी के साथ शुरू हुआ। किसानों की मांगें, मराठा और धनगर आरक्षण, आपातकाल जैसी स्थिति को लेकर विधानसभा और विधान परिषद की बैठकों में विपक्ष ने अपने कड़े तेवर दिखाएं। दो दिन के सत्र में पहले ही दिन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की गई जिसका समर्थन खुद विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने भी किया।
सत्र शुरू होने से पहले विरोधी दल बीजेपी के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है। आरक्षण की मांग करने वालों को जेलों में डाला जा रहा है। किसान परेशान हैं, उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। शिवसेना के परब ने राज्यपाल कोटे के 12 विधान परिषद का मामला उठाया कि वे लोग (विपक्ष) जाकर राज्यपाल से घोषणा कराएं। इस पर फडणवीस ने संसदीय कार्यमंत्री परब को घेरा।