वसई : युवा मोर्चा वसई-विरार जिला का जाहिर निषेध

वसई : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा, बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय व युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के ऊपर हुए हमले को लेकर 13 दिसंबर दिन रविवार को नालासोपारा पश्चिम एसटी बस डिपो के समीप वसई-विरार जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में जाहिर निषेध किया गया। इस अवसर पर विनीत तिवारी , सचिन चौबे , रूतीक , रोहित गुप्ता, इंद्रजीत , पंकज पांडेय, वैभव सिंह, जे.पी गुप्ता, विनोद पांडेय,सिद्धेश भंगे,जिगर रावल,विनोद यादव,रवी जैन, सूरज दूरवनसी,आशीष शर्मा, व अभिलेंडर कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.