वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत बाफाने जंगल से अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत बाफाने जंगल मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस एडीआर के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के बाफाने , ससुनपाडा गांव के पास जंगल मे एक व्यक्ति की लाश को नरेश कांता वलवी (45) नामक स्थानीय व्यक्ति ने देखा। जिसकी जानकारी नरेश ने समीप के पुलिस स्टेशन में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष होगी। जिसकी फिलहाल अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त व उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है।